दिल्ली के शाही ईदगाह के पास भारी पुलिस फोर्स तैनात, प्रदर्शन को लेकर फैलाई गई थी अफवाह

Shahi Idgah
ANI
अभिनय आकाश । Sep 26 2024 7:07PM

दिल्ली का पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। खबर वायरल होने के बाद सदर बाजार थाने के पास शाही ईदगाह के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

दिल्ली के शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर बड़ी खबर सामने आई। रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति स्थानांतरण विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाने की अफवाह सामने आई। इसके बाद दिल्ली का पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। खबर वायरल होने के बाद सदर बाजार थाने के पास शाही ईदगाह के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने शाही ईदगाह प्रबंध समिति पर कड़ी फटकार लगाते हुए शाही ईदगाह पार्क के अंदर रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir के रण में आज होगी CM Yogi की एंट्री, हिंदू बहुल क्षेत्र में करेंगे प्रचार

अपनी टिप्पणियों में कोर्ट ने कहा कि इतिहास को सांप्रदायिक आधार पर विभाजित नहीं किया जाना चाहिए। न्यायालय ने आगे टिप्पणी की कि 'झांसी की महारानी' (रानी लक्ष्मीबाई) सभी धार्मिक सीमाओं को पार करते हुए एक राष्ट्रीय नायक हैं। अदालत ने इसे निंदनीय बताते हुए याचिका खारिज कर दी। अदालत के माध्यम से सांप्रदायिक राजनीति खेली जा रही है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर बवाल! मुस्लिम कमेटी को अदालत ने लगाई फटकार

दिल्ली शाही ईदगाह प्रबंध समिति की याचिका को पहले भी दिल्ली हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने खारिज कर दिया था। समिति ने न्यायालय की दूसरी पीठ के समक्ष याचिका दायर की थी। अदालत ने ईदगाह समिति की याचिका को विभाजनकारी बताया और कहा कि यह सांप्रदायिक राजनीति कर रही है और इस प्रक्रिया में न्यायालय का इस्तेमाल कर रही है। अदालत ने समिति के खिलाफ फैसला देने वाले एकल न्यायाधीश के खिलाफ अपील में इस्तेमाल किए गए शब्दों पर भी आपत्ति जताई और कहा कि यह निंदनीय दलीलें न्यायाधीश के प्रति अनुचित हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़