रेडक्रॉस से बोले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, कोविड-19 मरीजों और डॉक्टरों के प्रति भ्रांति दूर करने के लिए फैलाएं जागरूकता
स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के मुताबिक मंत्री ने कहा, ‘‘ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारतीय रेडक्रॉस बिरादरी का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है जिसमें उसने उपकरण, सेनेटाइजर, खाना, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट और एन-95 मास्क आदि भारत के विभिन्न अस्पतालों को दिया है।
नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने शुक्रवार को रेडक्रॉस का आह्ववान किया कि वह लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमितों और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों को लेकर मौजूद भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूकता पैदा करने के कार्यक्रम में आगे आए। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी (आईआरसीएस) के शताब्दी समारोह में हर्षवर्धन ने इस वक्त रक्त दान करने के लिए रक्त दानकर्ता के घर तक वैन भेजने की पहल की प्रशंसा की।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के खतरे से निपटने के तौर-तरीकों से नाखुश केंद्र ने ममता सरकार को लगाई फटकार
उन्होंने कहा, ‘‘आईआरसीएस मोबाइल रक्त संग्रह की सुविधा देकर, मोबाइल वैन के जरिये रक्तदानकर्ता को लाने-ले जाने की सुविधा देकर मानवता की सेवा कर रहा है। वह इस मुश्किल समय में गंभीर हालत में भर्ती मरीजों और थेलेसेमिया पीड़ितों आदि को रक्त उपलब्ध कराकर अन्य स्वयंसेवी संगठनों के लिए मानक तय कर रहा है।’’ केंद्रीय मंत्री ने स्वयंसेवी संगठनों, गैर सरकारी संगठनों और लोगों से बड़े पैमाने पर आगे आकर रक्तदान करने की अपील की ताकि जरूरत के मुताबिक रक्त कोष में खून की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। बयान के मुताबिक उन्होंने लोगों से कहा कि वे साल में कम से कम एक बार जैसे जन्मदिन या शादी की सालगिरह पर रक्तदान करें और उस अवसर को न केवल अपने लिए बल्कि रक्त की जरूरत वाले लोगों के लिए भी खास बनाएं। इस अवसर पर हर्षवर्धन ने उस वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें हरियाणा के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के मुताबिक मंत्री ने कहा, ‘‘ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारतीय रेडक्रॉस बिरादरी का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है जिसमें उसने उपकरण, सेनेटाइजर, खाना, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट और एन-95 मास्क आदि भारत के विभिन्न अस्पतालों को दिया है। ’’ कोविड-19 संकट के दौरान उम्मीदों की किरण का उल्लेख करते हुए हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘ इस परिस्थिति ने अच्छी चीजें भी दी है। यह एक नए युग और विश्व व्यवस्था का आगमन है। हम व्यक्तिगत स्वच्छता को प्रोत्साहित कर रहे हैं ,ऐसा पहले नहीं हुआ था। वीडियो कांफ्रेंस से और अन्य डिजिटल प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से धन की बचत के साथ हम अपने परिवार की पूरी देखभाल भी कर रहे हैं।’’ गौरतलब है कि शुक्रवार को कोविड-19 के गत 24 घंटे में 3,390 नयेमामले आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 56,342 तक पहुंच गई है।
इसे भी पढ़ें: हर्षवर्धन की वैज्ञानिकों से अपील, दवा और टीके किफायती हों, इसका रखें ध्यान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह से शुक्रवार तक गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से 103 और लोगों की मौत हुई इसके साथ ही देश में कोविड-19 से अबतक 1,886 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। हालांकि, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मिली सूचना के आधार पर पीटीआई-द्वारा तैयार आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार रात नौ बजे तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 59,100 तक पहुंच गई है जबकि 1,904 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
अन्य न्यूज़