HD Kumaraswamy Birthday: जिंदगी के 65वें बसंत में पहुंचे एचडी कुमारस्वामी, जानिए कैसा रहा राजनीतिक सफर

HD Kumaraswamy Birthday
Instagram

आज यानी की 16 दिसंबर को राजनेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह कर्नाटक के राज्य जनता दल के अध्यक्ष और भारत के पूर्व पीएम एच डी देवगौड़ा के सबसे छोटे बेटे हैं।

आज यानी की 16 दिसंबर को राजनेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह कर्नाटक के राज्य जनता दल के अध्यक्ष और भारत के पूर्व पीएम एच डी देवगौड़ा के सबसे छोटे बेटे हैं। उनका पूरा नाम हरदानहसल्ली देवी गौड़ा कुमारस्वामी है। यह अपने मित्रों और अनुयायियों के बीच कुमारअन्ना के नाम से भी जाने जाते हैं। कुमारस्वामी जनता दल (एस) पार्टी के सफल, गतिशील और सबसे कुशल नेताओं में से एक हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौका पर एचडी कुमापरस्वामी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और परिवार

हरदनहल्ली में 16 दिसंबर 1959 को एचडी कुमारस्वामी का जन्म हुआ था। भले ही वह आज राजनीति में सक्रिय हैं। लेकिन कभी वह राजनीति से मीलों दूर सिनेमा की शानदार दुनिया में रुचि रखते थे। वहीं उन्होंने खुद से उम्र में छोटी महिला से शादी की थी। इस सीक्रेट शादी की सियासी जगत में काफी चर्चा भी हुई थी। उन्होंने साल 2006में अभिनेत्री राधिका से गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। बता दें कि राधिका ने महज 17 साल की उम्र में कन्नड़ फिल्म से फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। उस दौरान राजनीति में कुमारस्वामी नए थे और फिल्म निर्माता भी थे।

राजनीतिक सफर

साल 1996 में कुमारस्वामी ने आम चुनाव के जरिए राजनीतिक मैदान में एंट्री ली थी। वह कनकपुरा संसदीय क्षेत्र से 11वीं लोकसभा में चुने गए थे। फिर साल 1998 में कुमारस्वामी ने फिर से चुनाव कराने के लिए कहा, जहां वह कांग्रेस के उम्मीदवार एम वी चंद्रशेखर से हार गए थे। इसके परिणामस्वरूप उनको अपनी जमा रासि चुनाव आयोग को जब्त करानी पड़ी थी। 

बता दें कि अन्य राजनेताओं की तरह कुमारस्वामी का नाम भी जंथाकल खनन घोटाला, विश्वभारती मामलों और द्विविवाह के आरोप में शामिल रहा। वहीं साल 2006 कुमारस्वामी मुख्यमंत्री के बनें और 08 अक्तूबर 2007 तक कार्यकाल में रहे। फिर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस पार्टी के समर्थन के साथ 23 मई 2018 को कर्नाटक के सीएम बनें। लेकिन महज 14 महीने बाद कर्नाटक की राजनीतिक उठापटक में वह बहुमत सिद्ध नहीं कर सके, जिसके फलस्वरूप उनकी सरकार गिर गई और एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़