केंद्र से महाराष्ट्र में CAPF की 20 कंपनियां तैनात करने का किया अनुरोध: अनिल देशमुख
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र के पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें आराम की जरूरत है।
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने केन्द्र सरकार से राज्य में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियां तैनात करने का अनुरोध किया है ताकि कोरोना वायरस के बीच क्षमता से अधिक काम रहे पुलिसकर्मियों को कुछ आराम दिया जा सके। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को यह जानकारी दी। देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र के पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें आराम की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना के 1026 नये मामले, 53 और व्यक्तियों की मौत
मंत्री ने ट्विटर पर वीडियो संदेश में कहा कि ईद का त्योहार भी करीब है, लिहाजा उचित कानून-व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की जरूरत है। इसके लिये पुलिस को कुछ समय आराम दिया जाना चाहिये। हमने केन्द्र से केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 20 कंपनियां यानि दो हजार सुरक्षा कर्मी तैनात करने का अनुरोध किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार महाराष्ट्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 32 कंपनियां पहले ही तैनात की जा चुकी हैं, जो राज्य की पुलिस के साथ तालमेल बनाकर काम कर रही हैं।
कैक पोलीसांना कोरोनाची लागण झालीय, त्यांच्या
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) May 13, 2020
कामाची वेळ व आव्हानंही दिवसागणिक वाढतायत व रमज़ान ईद ही येऊ घातली आहे. म्हणूनच कायदा व सुव्यवस्था राखण्यासाठी राज्याने तातडीने केंद्रीय सशस्त्र पोलीस दलाच्या २० कंपन्यांची
केंद्राकडे मागणी केली आहे.#MaharashtraGovtCares pic.twitter.com/Lyzr1i6aCT
अन्य न्यूज़