सोनाली फोगाट की मौत के मामले की सीबीआई से जांच कराने के लिये हरियाणा ने गोवा को पत्र लिखा

Sonali Phogat img
प्रतिरूप फोटो
ANI

हरियाणा सरकार ने गोवा सरकार को पत्र लिखकर भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश करने का अनुरोध किया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को यह जानकारी दी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के फोगाट के परिवार के सदस्यों को आश्वासन देने के बाद यह कदम उठाया गया है।

चंडीगढ़, 30 अगस्त। हरियाणा सरकार ने गोवा सरकार को पत्र लिखकर भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश करने का अनुरोध किया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को यह जानकारी दी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के फोगाट के परिवार के सदस्यों को आश्वासन देने के बाद यह कदम उठाया गया है। सोनाली के परिजनों ने शनिवार की शाम मुख्यमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात की थी और पूरे प्रकरण की केंद्रीय जांच एजेंसी से तहकीकात कराने की मांग की थी। खट्टर ने भी दिवंगत नेता के परिवार को आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार इस मामले में गोवा सरकार को पत्र लिखेगी।

विज ने बताया कि फोगाट के परिवार के लोगों ने गंभीर आरोप लगाये हैं, इस हत्याकांड में कुछ ‘‘बड़े नाम’’ भी शामिल हो सकते हैं। भाजपा नेता एवं टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में पिछले सप्ताह रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी थी। विज की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘सोनाली फोगाट के परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को एक पत्र दिया था और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘परिवार के पत्र के आधार पर, राज्य सरकार ने गोवा के मुख्यमंत्री को मौत के प्रकरण की तहकीकात केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने के लिए लिखा है.. ताकि मामले में सभी तथ्य सामने आ सकें।’’ मंत्री ने कहा कि जब भी गोवा पुलिस हरियाणा आने का निर्णय करती है,प्रदेश पुलिस उनके साथ पूरा सहयोग करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़