Farmers Protest में तोड़फोड़ करने वालों के पासपोर्ट रद्द कराने का प्रयास करेगी Haryana Police

Haryana police
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस उपाधीक्षक जोगिंदर शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा की ओर बढ़ रहे और बैरिकेडिंग तोड़ने समेत तोड़फोड़ के कृत्यों में शामिल प्रदर्शनकारियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज, ड्रोन कैमरों और हमारे बनाए वीडियो से की गई है।

अंबाला जिले में हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे किसानों के आंदोलन के दौरान तोड़फोड़ में शामिल लोगों के पासपोर्ट और वीजा निरस्त करने की मांग करेंगे।

अंबाला के पुलिस उपाधीक्षक जोगिंदर शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा की ओर बढ़ रहे और बैरिकेडिंग तोड़ने समेत तोड़फोड़ के कृत्यों में शामिल प्रदर्शनकारियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज, ड्रोन कैमरों और हमारे बनाए वीडियो से की गई है। हम ऐसे लोगों के खिलाफ गृह मंत्रालय तथा दूतावासों के माध्यम से पासपोर्ट और वीजा निरस्त कराने की कार्रवाई का प्रयास करेंगे।’’ पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू और खनौरी पर किसानों का आंदोलन जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़