Haryana: 17 अक्टूबर को CM पद की शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी, PM मोदी समेत BJP के अन्य दिग्गज रहेंगे मौजूद

nayab modi
ANI
अंकित सिंह । Oct 12 2024 12:03PM

शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को सुबह 10 बजे पंचकुला के परेड ग्राउंड, सेक्टर 5 में होगा। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत अन्य बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी जीत के बाद बीजेपी सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। मिल रही जानकारी के मुताबिक हरियाणा की नई कैबिनेट 17 अक्टूबर को शपथ लेगी। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय नई सरकार के मंत्रियों को पद की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को सुबह 10 बजे पंचकुला के परेड ग्राउंड, सेक्टर 5 में होगा। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत अन्य बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा की हार पर AAP ने कांग्रेस को घेरा, संजय सिंह बोले- भाजपा से लड़ने में सक्षम है हम

इससे पहले पंचकूला के उपायुक्त (डीसी) डॉ. यश गर्ग ने बताया था कि हम कार्यक्रम के लिए आयोजन स्थल को तैयार कर रहे हैं। हरियाणा में भाजपा की नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आवश्यक प्रबंध करने के वास्ते उपायुक्त की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय समिति भी गठित की गई है। भाजपा ने चुनाव के दौरान यह संकेत दिया था कि यदि हरियाणा में पार्टी की जीत होती है, तो नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद के लिये उसकी पसंद होंगे। 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में कड़वे अनुभव के बाद मायावती ने बदल लिया मन! बोलीं- अब कभी किसी भी पार्टी से नहीं होगा गठबंधन

सैनी मार्च में मनोहर लाल खट्टर की जगह मुख्यमंत्री बने थे और वह अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है। हरियाणा विधानसभा की 90 सीट में से भाजपा को 48 सीट मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 37 सीट पर जीत मिली है। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को सिर्फ दो सीट पर जीत मिली है, जबकिजननायक जनता पार्टी (जजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) का खाता भी नहीं खुला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़