हरियाणा सरकार युवाओं को स्वावलंबी बनाने में विश्वास करती है : खट्टर
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 30 2022 8:44AM
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार का अवसर देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने में विश्वास करती है। प्रगती रैली को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा, ‘‘यही वजह है कि हम स्वावलंबन नीति पर काम कर रहे हैं।
गुरुग्राम (हरियाणा)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार का अवसर देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने में विश्वास करती है। प्रगती रैली को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा, ‘‘यही वजह है कि हम स्वावलंबन नीति पर काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ नेता जनता को हाथ-पर-हाथ धरकर बैठने की नीति के तहत उन्हें मुफ्त की चीजों का लालच देकर बहकाने की कोशिश कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने जारी की राज्यसभा के 18 उम्मीदवारों की लिस्ट, पीयूष गोयल को महाराष्ट्र, निर्मला सीतारमण को कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया
यह नीति नुकसानदेह है और लोग अब इस नीति की खामियों को समझने लगे हैं क्योंकि दिल्ली और पंजाब की जनता के हाथ कुछ नहीं आया है।’’ रैली को संबोधित करते हुए खट्टर ने शहर के लिए 2,711 करोड़ रुपयू की परियोजनाबों की घोषणा की।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़