Haryana Elections: AAP-Congress के बीच कोई गठबंधन नहीं! केजरीवाल की पार्टी ने जारी किए 20 उम्मीदवारों के नाम

arvind kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Sep 9 2024 3:30PM

आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन नहीं करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस AAP को राज्यों में तीन से ज्यादा सीटें देने को तैयार नहीं थी, जबकि AAP ने दोहरे अंकों में सीटों की मांग की थी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन नहीं करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस AAP को राज्यों में तीन से ज्यादा सीटें देने को तैयार नहीं थी, जबकि AAP ने दोहरे अंकों में सीटों की मांग की थी।

आप हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता ने कहा कि हमने पहली सूची जारी कर दी है और जल्द ही आपको दूसरी सूची मिल जाएगी। अब चुनाव में बहुत कम समय बचा है। हमने ईमानदारी से (गठबंधन का) इंतजार किया क्योंकि हर विधानसभा में संगठन मजबूत है और वह मजबूत संगठन चाहता था कि हम चुनाव लड़ें। हमने अपना धैर्य दिखाया और उसके बाद, हमने अपनी सूची जारी की। हम इंडिया अलायंस के भागीदार थे। हम राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया अलायंस के भागीदार हैं। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के कामचोर LG का कोर्ट में हुआ पर्दाफाश, खुले नाले में गिरने से हुई थी मां-बेटे की मौत को लेकर AAP का बड़ा अटैक

हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन पर जोर तेज कर दिया है। आप की हरियाणा राज्य इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने सोमवार को घोषणा की कि अगर शाम तक सहमति नहीं बनी तो उनकी पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़