हुड्डा ने जेजेपी और कांग्रेस नेताओं से साधा संपर्क, सभी को दोपहर 1 बजे किया तलब
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दोपहर 1 बजे बैठक बुलाई है। जहां पर रुझानों में जीत रहे सभी नेताओं को बुलाया गया है।
जींद। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जीत रहे कांग्रेस के विधायकों को तलब किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेजेपी और निर्दलीयों के साथ संपर्क भी साधने का प्रयास किया जा रहा है। हुड्डा ने दोपहर 1 बजे बैठक बुलाई है। जहां पर रुझानों में जीत रहे सभी नेताओं को बुलाया गया है। आपको बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से फोन पर बातचीत की है और उन्हें सरकार बनाने के लिए फ्री हैंड दिया है।
इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने हुड्डा से की बात, शैलजा ने कहा- हरियाणा में कांग्रेस बनाएगी सरकार
इसके अतिरिक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात की है और दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। रुझानों में हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा बनते हुए दिखाई दे रही है ऐसे में जेजेपी के साथ कांग्रेस संपर्क साधने में लगी हुई है। जबकि दुष्यंत चौटाला ने साफ कर दिया है कि समर्थन प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री पद हमें दिया जाए।
Haryana Pradesh Congress Committee President Kumari Selja met party leader Ahmed Patel in Delhi today. (File pics) pic.twitter.com/EK8WtmNvKp
— ANI (@ANI) October 24, 2019
अन्य न्यूज़