हरियाणा चुनाव परिणाम विकास की जीत है: सावंत

Pramod Sawant
ANI

मैं हरियाणा की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भारी समर्थन और विश्वास दिया, जिसके कारण हमें लगातार तीसरी बार राज्य की सेवा करने का अवसर मिला।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को हरियाणा में भाजपा की शानदार चुनावी जीत की सराहना करते हुए कहा कि यह विकास की जीत है। भाजपा ने मंगलवार को हरियाणा में सत्ता विरोधी लहर को मात देते हुए लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की।

भाजपा ने हरियाणा की 90 विधानसभा सीट में से 48 पर जीत दर्ज की, जो कि बहुमत के 46 के आंकड़े से अधिक है। सावंत ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, यह विकास की जीत है! यह सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की जीत है! यह अंत्योदय (अंतिम छोर पर खड़े अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना) की दृष्टि के साथ सबका साथ, सबका विकास की जीत है!

उन्होंने इस चुनावी जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी और उन्हें पार्टी की रीढ़ बताया, ‘‘जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं के प्रेरक नेतृत्व में काम किया।’’

उन्होंने कहा, मैं हरियाणा की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भारी समर्थन और विश्वास दिया, जिसके कारण हमें लगातार तीसरी बार राज्य की सेवा करने का अवसर मिला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़