Haryana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, इन मुद्दों पर हुई बात

khattar and modi
ANI
अंकित सिंह । Jul 11 2023 6:52PM

मनोहर लाल खट्टर ने अपने बयान में कहा कि मैंने आज पीएम मोदी से मुलाकात की और उनसे उनका समय मांगा ताकि वो हरियाणा में बड़ा कार्यक्रम करें और उसी दौरान कुछ शिलान्यास भी। जैसे आरावली का सफारी पार्क और रेवाड़ी एम्स की परियोजना का शिलान्यास करने का निमंत्रण मैंने उन्हें दिया है।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी और मनोहर लाल खट्टर के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब हरियाणा में इस वक्त बारिश की वजह से कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति है। बारिश की वजह से पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अंबाला और करनाल जैसे जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। साथ ही साथ इस मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रिमंडल में बहुप्रतीक्षित फेरबदल करने वाले हैं। माना जा रहा है कि हरियाणा से भी किसी को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: BJP हरियाणा विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी: खट्टर

खट्टर ने क्या कहा

इस मुलाकात के बाद खट्टर का बयान भी सामने आया है। मनोहर लाल खट्टर ने अपने बयान में कहा कि मैंने आज पीएम मोदी से मुलाकात की और उनसे उनका समय मांगा ताकि वो हरियाणा में बड़ा कार्यक्रम करें और उसी दौरान कुछ शिलान्यास भी। जैसे आरावली का सफारी पार्क और रेवाड़ी एम्स की परियोजना का शिलान्यास करने का निमंत्रण मैंने उन्हें दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में भी चर्चा हुई। हरियाणा में बारिश काफी हुई है लेकिन हिमाचल प्रदेश में ज्यादा बारिश हुई उसके कारण यहां पर पानी का बहाव ज्यादा हुआ है जिसकी जानकारी मैंने पीएम को दी है। हमारे यहां इतना बड़ा नुकसान नहीं हुआ है जैसे हिमाचल प्रदेश में हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: Haryana: खाप महापंचायतों ने हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की उठाई मांग, बोले- समान गोत्र में विवाह पर लगे रोक

पंजाब और हरियाणा में नौ लोगों की मौत

पंजाब और हरियाणा में बारिश से संबंधित घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई है। दोनों राज्यों में लगातार तीसरे दिन लगातार बारिश हुई जिससे कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हैं और अधिकारियों को बचाव कार्यों के लिए मशक्कत करनी पड़ी है। पंजाब सरकार ने 13 जुलाई तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है जबकि चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार तक स्कूल बंद हैं। हरियाणा ने भी कुछ सबसे अधिक प्रभावित जिलों में बुधवार तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। राज्य के अन्य स्थानों में, सरकार ने उपायुक्तों को स्थिति का आकलन करने के बाद निर्णय लेने का निर्देश दिया है। सतलुज और घग्गर नदियों के पास की भूमि जलमग्न हो गई जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़