हरियाणा में फंसी बीजेपी की गाड़ी, अमित शाह ने कार्यक्रम रद्द कर खट्टर को बुलाया दिल्ली
गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली तलब किए जाने की भी खबर है।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। लेकिन बीजेपी का प्रदर्शन पिछले बार के मुकाबले कमजोर रहा है। राज्य में बीजेपी बहुमत से दूर दिखाई दे रही है। लेकिन इस बीच गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली तलब किए जाने की भी खबर है। बता दें कि बहुमत से कुछ कदम दूर है बीजेपी।
#UPDATE Haryana CM Manohar Lal Khattar contesting from Karnal assembly seat is leading with 14030 votes, after third round of counting. #HaryanaAssemblyPolls2019 https://t.co/zzqmLxe1Kx
— ANI (@ANI) October 24, 2019
कांग्रेस को किंगमेकर बनने की चाह लिए जेजेपी ने सर्शत समर्थन देने के ऐलान किया है। ऐसे में तेजी से बदलते समीकरण पर भाजपा आलाकमान ने अपनी नजर बनाए रखी है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा में भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) का स्थापना दिवस गुरुवार को शुरू हुआ। इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था, लेकिन उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। इस समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री किशन रेड्डी पहुंचे और परेड की सलामी ली।
Union Minister G. Kishan Reddy attends the 58th Raising Day Parade of the Indo-Tibetan Border Police (ITBP) at the Lakhnawali Camp in Gautam Budh Nagar. pic.twitter.com/7BpnnGRJrn
— ANI UP (@ANINewsUP) October 24, 2019
अन्य न्यूज़