हरियाणा में फंसी बीजेपी की गाड़ी, अमित शाह ने कार्यक्रम रद्द कर खट्टर को बुलाया दिल्ली

haryana-assembly-result-amuit-shah-calls-cm-khattar-to-delhi
अभिनय आकाश । Oct 24 2019 11:17AM

गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली तलब किए जाने की भी खबर है।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। लेकिन बीजेपी का प्रदर्शन पिछले बार के मुकाबले कमजोर रहा है। राज्य में बीजेपी बहुमत से दूर दिखाई दे रही है। लेकिन इस बीच गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली तलब किए जाने की भी खबर है। बता दें कि बहुमत से कुछ कदम दूर है बीजेपी।

कांग्रेस को किंगमेकर बनने की चाह लिए जेजेपी ने सर्शत समर्थन देने के ऐलान किया है। ऐसे में तेजी से बदलते समीकरण पर भाजपा आलाकमान ने अपनी नजर बनाए रखी है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा में भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) का स्थापना दिवस गुरुवार को शुरू हुआ। इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था, लेकिन उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। इस समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री किशन रेड्डी पहुंचे और परेड की सलामी ली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़