राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को गुरमीत बेदी ने अपनी साहित्यिक कृतियां भेंट की
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने लेखक के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार साहित्य, कला, संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश में लेखकों व कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक मंच प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रदेश के लेखक व साहित्यकार निरंतर सृजनात्मक कार्य कर रहे हैं
शिमला। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को गत सायं चंडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक एवं कवि गुरमीत बेदी ने अपनी साहित्यिक कृतियां भेंट की।
इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने लेखक के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार साहित्य, कला, संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश में लेखकों व कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक मंच प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रदेश के लेखक व साहित्यकार निरंतर सृजनात्मक कार्य कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में हिट एंड रन केस में पुलिस की रिजर्व बटालियन के तीन जवानों की मौत
राज्यपाल ने गुरमीत बेदी द्वारा साहित्य की हर विधा में लेखन करके राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार हासिल करने के लिए उन्हें बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी अपनी लेखनी से साहित्य जगत को समृद्ध करते रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: उत्कृष्ठ महाविद्यालयों में शुमार होगा थुरल कॉलेज , विधान सभा अध्यक्ष ने थुरल में नवाज़े होनहार
हिमाचल साहित्य अकादमी से पुरस्कृत गुरमीत बेदी ने अपने 38 साल के लेखकीय सफर में 3 उपन्यास, 2 कहानी संग्रह, 2 कविता संग्रह, 3 व्यंग्य संग्रह व 2 शोध पुस्तकें लिखी हैं। उन्होंने कई साहित्यिक पुस्तकों व पत्रिकाओं का संपादन भी किया है। उनकी पुस्तकें विश्व पुस्तक मेले का हिस्सा भी बन चुकी हैं। उनके कविता संग्रह ‘मेरी ही कोई आकृति’ व कहानी संग्रह ‘सूखे पत्तों का राग’ का जर्मन भाषा में अनुवाद हुआ है। गुरमीत बेदी जर्मनी व माॅरीशस में आयोजित वल्र्ड पोएट्री फेस्टिवल में भी भाग ले चुके हैं और उन्हें देश-विदेश के कई प्रमुख पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
इसे भी पढ़ें: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने 1971 युद्ध के स्वर्णिम विजय दिवस के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ में आयोजित एयर शो में भाग लिया
गुरमीत बेदी के पहले कविता संग्रह ‘मौसम का तकाजा’ के लिए उन्हें हिमाचल साहित्य अकादमी अवार्ड व कहानी संग्रह ‘कुहासे में एक चेहरा’ के लिए पंजाब कला साहित्य अकादमी अवार्ड भी मिल चुका है। गुरमीत बेदी को व्यंग्य लेखन के लिए कनाडा का विरसा अवार्ड और प्रतिष्ठित ‘व्यंग्य यात्रा’ सम्मान भी मिला है। दिल्ली के हिंदी भवन में उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। गुरमीत बेदी के उपन्यास ‘खिला रहेगा इंद्रधनुष’ पर एक टेलीफिल्म भी बन रही है।
अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का महंगाई भत्ता राज्य कर्मचारियों के साथ जारी किया जाएगा
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि अखिल भारतीय सेवाएं (आईएएस, आईपीएस और आईएफएस) के अधिकारियों और पेंशनभोगियों को 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के साथ जारी किया जाएगा।
आगामी चुनावों की रणनीति व उत्तराखंड में टीम के गठन को लेकर होगी महत्वपूर्ण चर्चा
शिमला।
राष्ट्रीय लोकनीति की राष्ट्रीय कोर वर्किंग कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक
उत्तराखंड में होनी प्रस्तावित है। शुक्रवार से दो दिन चलने वाली इस बैठक
में पार्टी के राष्ट्रीय, उत्तराखंड व हिमाचल कोर वर्किंग कमेटी के सदस्य
भाग ले रहे हैं। बैठक के पहले दिन उत्तराखंड में संगठन के गठन व विस्तार को
लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी जबकि दूसरे दिन उत्तराखंड में आगामी चुनावों
पर रणनीती पर चर्चा होगी। इसके अलावा उत्तराखंड में जल्द ही राष्ट्रीय
लोकनीति पार्टी के आधिकारिक लांच की तिथि भी तय की जाएगी। ये जानकारी
पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य व सीईओ आनंद नायर ने दी।
उन्होंने
बताया कि दो दिन तक चलने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के नेशनल
कन्वीनर एडमिन दीपक पांडया, राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य डा शैलेश
श्रीवास्तव, आनंद नायर, एसपी शर्मा व पार्टी के वालंटियर डा एल सी शर्मा
भाग ले रहे हैं। उनके अलावा हिमाचल से पार्टी के राज्य सलाहकार बोर्ड के
सदस्य नंदीवर्धन जैन, हिमाचल के राज्य संयोजक डी एन चौहान व अशिमा राजपूत
वर्मा भी इस महत्वपर्ण बैठक में भाग लेंगे। बैठक के दौरान उत्तराखंड की कोर
कमेटी, सलाहकार बोर्ड के सदस्यों व फील्ड में काम करने वाली टीम का गठन भी
किया जाएगा।
आनंद नायर ने बताया कि उत्तराखंड की कोर कमेटी में अलग-अलग क्षेत्रों से जाने माने लोगों को स्थान दिया जाएगा। साथ ही सुनिश्चित किया जाएगा कि पार्टी उत्तरांखड में आगामी चुनावों को देखते हुए अपनी रणनीति बना जल्द फील्ड में उतरेगी।
अन्य न्यूज़