गुपकार गुट एक मजाक, उमर अब्दुल्ला पर भड़क गईं महबूबा मुफ्ती
उमर (अब्दुल्ला) ने खुद कहा है कि पीडीपी गठबंधन से बाहर है। आप देख सकते हैं कि गठबंधन किसने तोड़ा है। हमने नहीं किया। यह अनोखा गठबंधन था, इसे बिखरते देखना निराशाजनक है। मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने पीएजीडी को एक मजाक बनाकर रख दिया है।
जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के गठबंधन, पीपुल्स अलायंस ऑफ गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) में दरारें उजागर हो गईं हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर गठबंधन को मजाक में बदलने का आरोप लगाया। यह बयान आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे की व्यवस्था पर असहमति के बीच आया है। यहां पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का निर्णय निराशाजनक था।
इसे भी पढ़ें: Lok sabha Elections 2024 | जम्मू-कश्मीर में टूटा गया INDIA गठबंधन, महबूबा बोलीं 'अकेले चुनाव लड़ेगी PDP'
उमर (अब्दुल्ला) ने खुद कहा है कि पीडीपी गठबंधन से बाहर है। आप देख सकते हैं कि गठबंधन किसने तोड़ा है। हमने नहीं किया। यह अनोखा गठबंधन था, इसे बिखरते देखना निराशाजनक है। मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने पीएजीडी को एक मजाक बनाकर रख दिया है। एनसी ने पहले घोषणा की थी कि पार्टी कश्मीर घाटी में सभी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस से जम्मू क्षेत्र में दो सीटों पर चुनाव लड़ने को कहा था। पार्टी ने यह भी कहा कि लद्दाख सीट पर एनसी और कांग्रेस का सर्वसम्मति वाला उम्मीदवार होगा।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी के कश्मीर दौरे को लेकर महबूबा मुफ्ती ने साधा निशाना, कहा- सुंदर तस्वीर दिखाने के लिए जबरन सरकारी कर्मचारियों को...
घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुफ्ती ने कहा कि अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उनसे सलाह ली होती तो उनकी पार्टी, जो घाटी से एक सीट चाहती थी, वह सीट उनके लिए छोड़ देती। मैं निराश हूं क्योंकि फारूक अब्दुल्ला हमारे साथ हर छोटे मुद्दे पर चर्चा करते थे। आज उन्होंने इतना बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि पीडीपी गठबंधन में कहीं नहीं है। अगर फारूक अब्दुल्ला ने हमें सीटें छोड़ने के लिए कहा होता, तो एकता के लिए हम सीटों का त्याग कर सकते थे।
अन्य न्यूज़