Gujarat: कच्चे मकान की दीवार गिरने से मां और बेटे की दबकर मौत

house collapses
creative common

राज्य आपात संचालन केंद्र के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह छह बजे तक समाप्त हुए 24 घंटे में हिम्मतनगर तालुका में 99 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गयी जबकि तालोड तालुका में 102 मिमी बारिश हुई।

गुजरात के साबरकांठा जिले में बृहस्पतिवार को एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से 35 वर्षीय महिला और उसके नाबालिग बेटे की दबकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना हिम्मतनगर तालुका के राजपुर गांव में बृहस्पतिवार तड़के हुई।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान शिल्पा परमान (35) और उनके बेटे कृष (नौ) के रूप में हुई है। गंभोई थाने के निरीक्षक वीआर चौहान ने बताया कि बारिश के कारण कमजोर हुई कच्चे मकान के भीतर की एक दीवार गिर गयी। महिला का पति भी घायल हुआ है, जो बगल के कमरे में सो रहा था।

अधिकारी ने बताया, “हमने आकस्मिक मृत्यु का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।” राज्य आपात संचालन केंद्र के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह छह बजे तक समाप्त हुए 24 घंटे में हिम्मतनगर तालुका में 99 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गयी जबकि तालोड तालुका में 102 मिमी बारिश हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़