गुजरात सरकार ने विमान ईंधन पर वैट पांच प्रतिशत घटाया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 14 2021 9:30AM
सीएमओ ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एटीएफ पर वैट में पांच प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है। इस कदम से राज्य में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।’’
अहमदाबाद| गुजरात सरकार ने विमान ईंधन (एटीएफ) पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में पांच प्रतिशत कटौती की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस कदम से पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा। बयान में कहा गया है कि यह कटौती आज मध्यरात्रि से लागू हो जाएगी।
सीएमओ ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एटीएफ पर वैट में पांच प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है। इस कदम से राज्य में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।’’
एटीएफ पर वैट में कटौती के बाद एयरलाइन कंपनियां किरायों में कटौती कर सकती हैं। इससे राज्य में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़