गुजरात: डिवाइडर पार कर तीन वाहनों से टकराई बस, तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत

Bus accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

सड़क पर बैठे मवेशियों से टकराने से बचने की कोशिश कर रहा था तभी बस डिवाइडर के पार चली गई और विपरीत दिशा से आ रही दो कार और एक मोटरसाइकिल से टकरा गई।

गुजरात में द्वारका के निकट शनिवार शाम एक बस डिवाइडर पार करके दो कार और एक मोटरसाइकिल से टकरा गयी जिससे चार बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 51 पर देर शाम करीब 7:45 बजे हुई जब बस द्वारका से सोमनाथ जा रही थी। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस का चालक सड़क पर बैठे मवेशियों से टकराने से बचने की कोशिश कर रहा था तभी बस डिवाइडर के पार चली गई और विपरीत दिशा से आ रही दो कार और एक मोटरसाइकिल से टकरा गई।

पुलिस निरीक्षक डी एच भट्ट ने बताया कि सात लोगों की मौत हो गई है, जिनमें चार बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हेतलबेन ठाकोर (25), तान्या (2), रियांश (3), विशन (7), प्रियांशी (13), भावनाबेन ठाकोर (35) और चिराग राणाभाई (25) के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से छह गांधीनगर के कलोल के थे जबकि एक द्वारका का निवासी था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़