Gujarat: 25 में में 24 सीट पर BJP आगे, बनासकांठा में Congress उम्मीदवार को बढ़त

Banaskantha
प्रतिरूप फोटो
ANI

गुजरात में 25 लोकसभा सीट में से 24 पर भाजपा आगे है, वहीं बनासकांठासीट पर उसका कांग्रेस के साथ कड़ा मुकाबला है। सूरत सीट से भाजपा के मुकेश दलाल को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। बनासकांठा में कांग्रेस उम्मीदवार गेनीबेन ठाकोर भाजपा प्रत्याशी रेखा चौधरी से 155 वोट के मामूली अंतर से आगे हैं।

अहमदाबाद । गुजरात में 25 लोकसभा सीट में से 24 पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगे है, वहीं बनासकांठासीट पर उसका कांग्रेस के साथ कड़ा मुकाबला है। सूरत सीट से भाजपा के मुकेश दलाल को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। बनासकांठा में कांग्रेस उम्मीदवार गेनीबेन ठाकोर भाजपा प्रत्याशी रेखा चौधरी से 155 वोट के मामूली अंतर से आगे हैं। अपराह्न दो बजे तक के आंकड़ों के अनुसार वह 5,000 वोट के अंतर से आगे हैं। 

वाव सीट से निवर्तमान कांग्रेस विधायक ठाकोर को पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उतारा था। गांधीनगर लोकसभा सीट पर केंद्रीय गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह कांग्रेस उम्मीदवार सोनल पटेल से 6 लाख वोट के अंतर से आगे हैं। राजकोट सीट पर भाजपा के पुरषोत्तम रूपाला को 4.18 लाख वोट की बढ़त मिल रही है और वह कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी से आगे हैं। पोरबंदर में भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया कांग्रेस प्रत्याशी ललित वैसोया से 3.80 लाख से अधिक वोट के अंतर से आगे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़