संक्रमित डॉक्टर को हैदराबाद पहुंचाने बनाया ग्रीन कॉरिडोर

Green corridor
दिनेश शुक्ल । Apr 19 2021 7:01AM

बीएमसी के डॉ. उमेश पटेल ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों से उनके बेहतर इलाज व लंग्स ट्रांसप्लांट कराने में मदद करने की अपील की थी। यह मैसेज वायरल होने के बाद सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संपर्क किया और शासन स्तर पर मदद करने की अपील की।

सागर। मध्य प्रदेश के सागर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के एक संक्रमित डॉक्टर को हैदराबाद पहुंचाने के लिए भोपाल एयरपोर्ट तक 175 कि.मी. लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इसके बाद डॉक्टर को मेडिकल टीम के साथ एयर लिफ्ट करके हैदराबाद पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर का उपचार शुरू कर दिया गया है और उनकी हालत स्थित बनी हुई है।

 

इसे भी पढ़ें: तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो युवतियों की मौत

कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए बगंभीर रूप से संक्रमित हुए बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के डॉक्टर सतेंद्र मिश्रा के बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद की एक टीम सोमवार को सुबह उन्हें एयर एंबुलेंस से हैदराबाद लेकर रवाना हो गई है। कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि सागर भाग्योदय अस्पताल से लेकर भोपाल एयरपोर्ट तक 175 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह की महती भूमिका रही। फिलहाल डाक्टर की हालत स्थिर बनी हुई है, सागर जिले के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से उनका इलाज जारी है और जरूरत पड़ने पर उनके लंग्स ट्रांसप्लांट किए जाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: शिवराज सरकार देगी निर्धन उपभोक्ताओं को तीन माह का मुफ्त राशन

बीएमसी के डॉ. उमेश पटेल ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों से उनके बेहतर इलाज व लंग्स ट्रांसप्लांट कराने में मदद करने की अपील की थी। यह मैसेज वायरल होने के बाद सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संपर्क किया और शासन स्तर पर मदद करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने भी तत्काल सभी परमिशन कराते हुए हैदराबाद के डॉक्टरों की टीम को सागर बुलाकर इलाज शुरू कराया।

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी के खिलाफ सेना के साथ मिलकर युद्ध लड़ेगी शिवराज सरकार

हैदराबाद के डॉक्टरों की एक विशेष टीम रविवार को देर रात सागर पहुंची। यहां डॉ. अपार जिंदल, लंग्स ट्रांसप्लांट यूनिट हैदराबाद की टीम ने डॉ. सतेंद्र मिश्रा की गहन जांच की, लेकिन इंफेक्शन अधिक होने के कारण वह सुबह 5 बजे सागर से भोपाल और 8 बजे भोपाल से हैदराबाद लेकर रवाना हो गए। डॉक्टर्स की टीम उन्हें सुबह साढ़े 10 बजे के करीब हैदराबाद लेकर पहुंच गई। यहां जरूरत होने पर उनके फेफड़े बदले जाएंगे और वह जल्द स्वस्थ्य हो सकें इसलिए यहां उनका बेहतर से बेहतर इलाज किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़