पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, सत्ताधारी लोगों को केंद्रीय बलों का सम्मान सुनिश्चित करना चाहिए

Governor of West Bengal

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकारी कर्तव्यों का निर्वाह करने में लगी संवैधानिक संस्थाओं और केंद्रीय बलों को सम्मान दिया जाए।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकारी कर्तव्यों का निर्वाह करने में लगी संवैधानिक संस्थाओं और केंद्रीय बलों को सम्मान दिया जाए। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में चौथे चरण के चुनाव के दौरान शनिवार को गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में पांच लोग मारे गए।

इसे भी पढ़ें: सरकार आमंत्रित करती है तो किसान वार्ता के लिए तैयार, मांग में कोई बदलाव नहीं : टिकैत

इनमें से चार लोगों की मौत सीआईएसफ द्वारा की गई गोलीबारी में हुई। इस घटना के एक दिन बाद धनखड़ की यह टिप्पणी आई है। राज्यपाल ने एक ट्वीट में कहा कि सत्ता में शामिल लोगों को राज-नीति दिखानी चाहिए और सार्वजनिक कर्तव्यों के निर्वाह में शामिल संवैधानिक संस्थाओं और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) का सम्मान करना चाहिए। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिन में इस घटना को“नरसंहार” करार दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़