कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कर्नाटक सरकार ने दो सौ करोड़ रुपए मंजूर किए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 18 2020 5:53PM
कोविड-19 के प्रभाव पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई मंत्रिमंडल की एक विशेष बैठक के बाद येदियुरप्पा ने विधानसभा में घोषणा की कि राज्य में 14 मार्च से एक सप्ताह के लिए लागू किए गए प्रतिबंधों को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने दो सौ करोड़ की राशि को मंजूरी दी है।
कोविड-19 के प्रभाव पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई मंत्रिमंडल की एक विशेष बैठक के बाद येदियुरप्पा ने विधानसभा में घोषणा की कि राज्य में 14 मार्च से एक सप्ताह के लिए लागू किए गए प्रतिबंधों को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
मंत्रिमंडल ने एक कार्यबल बनाने का भी निर्णय लिया जिसमें चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुधाकर के, उप मुख्यमंत्री अश्वथ नारायण सी एन, गृह मंत्री बसवराज बोम्मई और स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलु शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें: येदियुरप्पा ने राजनाथ से की मुलाकात, 2021 में एरो इंडिया के 13वें संस्करण पर की चर्चा
श्रीरामुलु कार्यबल के अध्यक्ष होंगे और राज्य के मुख्य सचिव टी एम विजय भास्कर कार्यबल के सदस्य के रूप में काम करेंगे।
अधिकारियों ने कहा कि कार्यबल की रोजाना बैठक होगी, विषाणु के फैलने और उसके रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी।
येदियुरप्पा ने कहा, “कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाम के लिए तात्कालिक खर्च के लिए लगभग दो सौ करोड़ मंजूर किए गए हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़