संयुक्त किसान मोर्चा ने एसडीएम सहजनवा को सौंपा ज्ञापन
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि अगर 10 बिंदुओं को केंद्र सरकार वापस लेने व संशोधन करने जैसे विचार नहीं करती है तो, संयुक्त किसान मोर्चा अगली नई रणनीति के लिए बाध्य होगी उसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार होगी।
गोरखपुर। संयुक्त किसान मोर्चा दस सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सहजनवां सुरेश राय को सौंपा ज्ञापन। संयुक्त किसान मोर्चा ने मांग किया कि केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए ,क्योंकि यह किसानों के खिलाफ है। किसान आयोग का गठन किया जाए, बिजली अधिनियम 2020 समाप्त किया जाए, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट अक्षरशः लागू किया जाए।
इसे भी पढ़ें: निषाद आरक्षण के लिये कुँवर सिंह निषाद ने कहा आरक्षण नहीं तो भाजपा को वोट नहीं
एमएसपी को अनिवार्य कानून बनाया जाए, केसीसी लगने वाले सभी चार्ज बंद किए जाए, क्रय केंद्र को 12 महीने खोले जाए, पेट्रोल डीजल को जीएसटी में शामिल किया जाए, कृषि भूमि सुधार को शक्ति से लागू किया जाये, हरियाणा की तर्ज पर यूपी में भी 200 यूनिट बिजली बिल माफ किया जाये। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि अगर इन 10 बिंदुओं को केंद्र सरकार वापस लेने व संशोधन करने जैसे विचार नहीं करती है तो, संयुक्त किसान मोर्चा अगली नई रणनीति के लिए बाध्य होगी उसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार होगी।
अन्य न्यूज़