बाल दिवस पर आयोजित की गयी प्रतिभागी प्रतियोगिता,बच्चों की हुई कैरियर काउंसलिंग

BAL DIVAS
प्रतिरूप फोटो
प्रणव तिवारी । Nov 14 2021 9:14PM

बाल दिवस के अवसर पर आयोजित आर एन ग्लोबल एकेडमी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे ईश्वर का स्वरूप होते हैं तथा उन्हें अपने भविष्य पर होना चाहिए एकाग्रचित।

गोरखपुर। आर एन ग्लोबल एकेडमी के तत्वावधान में बाल दिवस के अवसर पर एक कैरियर काउंसलिंग एवं प्रतिभागी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इनकम टैक्स अधिवक्ता सत्येंद्र मिश्र ने कहा की बच्चे ईश्वर का स्वरूप होते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, रेलवे अधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की सदैव बच्चों को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए और उसके प्रति अपना शत-प्रतिशत देते हुए भविष्य में उन्नति की ओर अग्रसर होना चाहिए। कैरियर काउंसलिंग करते हुए वरिष्ठ काउंसलर ने बच्चों को बताया कि वह अपने आने वाले विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में किस तरह से प्रतिभाग करेंगे और अपने भविष्य का चयन करेंगे।

इसे भी पढ़ें: भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का गोरखपुर दौरा

कार्यक्रम के आयोजक और आर एन ग्लोबल एकेडमी की प्रधानाचार्या प्रीति मिश्रा ने सभी को बाल दिवस की बधाई दी और साथ ही साथ अतिथियों को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़