नगर विकास मंत्री ने महापौर की अध्यक्षता में पार्षदों संग की बैठक

MINISTER
प्रतिरूप फोटो
प्रणव तिवारी । Jul 10 2021 6:18PM

महापौर द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराया है अधिकारियों की कमी हर जगह है अधिकारियों कर्मचारियों की नियुक्ति लोक सेवा आयोग द्वारा की जाती है। कार्यवाही चल रही है जहाॅं स्थानांतरित होकर गोरखपुर में तैनाती की बात है प्रयास होगा कि शीघ्र नगर निगम, गोरखपुर में अधिकारियों की कमी को पूरा किया जाए।

गोरखपुर। सर्किट हाउस के सभागार में नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने महापौर की अध्यक्षता में नगर निगम के पार्षदगण के साथ शिष्टाचार भेंट की एवं संक्षिप्त बैठक भी किया गया। इस दौरान वे पार्षदों से महानगर के अन्दर की समस्याओं से भी अवगत हुए। सर्किट हाउस पहुंचने पर महापौर सीताराम जायसवाल एवं उप सभापति ऋषिमोहन वर्मा, पार्षद देवेन्द्र कुमार गौड़, अजय राय, संजय श्रीवास्तव व आलोक सिंह ‘‘विशेन‘‘ एकल पुष्प देकर स्वागत किया। बैठक में पार्षदों को सम्बोधित करते हुए नगर विकास मंत्री ने कहा कि समस्याओं के त्वरित निस्तारण का विशेष प्रयास किया जाएगा। महानगर में पथ प्रकाश, सड़़क निर्माण व जलनिकासी की कार्य योजना, कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा तैयार करायी जाएगी जिसे शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाएगी। गोरखपुर महानगर के चतुर्दिक विकास के लिए शासन कटिबद्ध है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि नगर निगम, गोरखपुर समित संसाधानों में आम नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहा है । महानगर की प्रमुख सड़कें एवं भीतरी गलियों एवं नालियों के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था आर0ई0डी0, डूडा के द्वारा कार्यो में शिथिलता बरती गयी जिससे नागरिकों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़़ रहा है। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया जाए कि शीघ्र विकास कार्यों को पूर्ण करायें। 

संचालन करते हुए उप सभापति ऋषिमोहन वर्मा ने मांग किया कि पार्षद पूरे मनोयोग से क्षेत्र की जनता के सहयोग में निरन्तर अग्रसर रहते हैं एवं जन समस्याओं के निराकरण में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। जिन्हें प्रतिमाह नगर निगम के बोर्ड फण्ड से मासिक भत्ता दिया जा रहा है।पार्षद बृजेश सिंह ‘‘छोटूः‘‘, चन्द्रशेखर सिंह, जितेन्द्र सैनी, मदन लाल अग्रहरि, रमेश प्रताप गुप्ता, आलोक सिंह ‘‘विशेन‘‘, संतराज शर्मा, देवेन्द्र कुमार गौड़़ ‘‘पिन्टू‘‘, अजय ओझा, गिरजेश पाल आदि पार्षदगण ने भी अपनी बातों को प्रमुखता से रखा। 

पार्षद राजेश तिवारी ने आशुतोष टण्डन का एकल पुष्प व अंगवस़्त्र भेट कर किया स्वागत 

अन्त में  मंत्री,  आशुतोष टण्डन जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास हो रहे हैं। आपलोगों ने जो समस्याऐं बताया है, जो भी पत्र दिया है, जहाॅं तक सम्भव होगा उसपर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। महापौर जी द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराया है अधिकारियों की कमी हर जगह है अधिकारियों कर्मचारियों की नियुक्ति लोक सेवा आयोग द्वारा की जाती है। कार्यवाही चल रही है जहाॅं स्थान्तरित होकर गोरखपुर में तैनाती की बात है प्रयास होगा कि शीघ्र नगर निगम, गोरखपुर में अधिकारियों की कमी को पूरा किया जाए। अन्य जो भी प्रस्ताव मिले हैं मेरा प्रयास होगा उसपर पूरी कार्यवाही किया जाए। पथ प्रकाश विभाग से सम्बन्धित ई0ई0एस0एल0 सरकारी कम्पनी है पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।  मंत्री के आश्वासन से महापौर के साथ सभी पार्षदों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में महापौर सीताराम जायसवाल के साथ उप सभापति ऋषिमोहन वर्मा, अजय राय, बृजेश सिंह ‘‘छोटू‘‘, जितेन्द्र सैनी, जितेन्द्र चैधरी ‘‘जीतू‘‘, आलोक सिंह ‘‘विशेन‘‘, संजय श्रीवास्तव, वीर सिंह सोनकर, राधेश्याम रावत, देवेन्द्र कुमार गौड ‘‘पिन्टू‘‘ गिरजेश पाल, बब्लू प्रसाद गुप्ता ‘‘छठी लाल‘‘, उमेश श्रीवास्तव, मदन लाल अग्रहरि, मन्तालाल यादव, रमेश प्रताप गुप्ता,, राकेश निषाद, लल्लू यादव, रामलवट निषाद, अजय ओझा,, मोहन सिंह, अभिषेक निषाद,  महापौर के पी0ए0 मु0 आरिफ सिद्दीक़ी आदि उपस्थित रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़