परिषदीय अनुदेशक कल्याण एशोसिएशन ने किया नवागत बीएसए का स्वागत
बेसिक शिक्षा अधिकारी ( BSA ) ने कहा की बेसिक शिक्षा के उत्थान में अनुदेशकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है और हमलोगों को मिलकर बेसिक शिक्षा गोरखपुर को प्रेरक जिला बनाने में अपनी महती भूमिका निभाना है।
गोरखपुर। परिषदीय अनुदेशक कल्याण एशोसिएशन जनपद इकाई गोरखपुर के तत्वावधान में नवनियुक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुमार सिंह का स्वागत किया गया। स्वागत और अभिनंदन भागवद् गीता देकर किया गया। स्वागत के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी ( BSA ) ने कहा की बेसिक शिक्षा के उत्थान में अनुदेशकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है और हमलोगों को मिलकर बेसिक शिक्षा गोरखपुर को प्रेरक जिला बनाने में अपनी महती भूमिका निभाना है और जिस प्रकार से शिक्षक अपना कार्य कर रहे हैं हमलोगों को विश्वास है गोरखपुर जनपद को ऊचाइयों पर ले जाने का कार्य करेंगे।
इसे भी पढ़ें: पहले सुरक्षा उसके बाद अन्य कार्य, जान है तो जहान है: जिलाधिकारी
स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह, जिला अध्यक्ष रणंजय सिंह, जिला महासचिव आदर्श पाण्डेय, संजय शर्मा, नीलेश श्रीवास्तव, चन्दन कुमार, देवेन्द्र लाल, ज्ञानेश्वर लाल, अरविन्द पासवान उपस्थित रहे।
अन्य न्यूज़