उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में निजी ट्रैक पर मालगाड़ी का इंजन, दो डब्बे पटरी से उतरे

derail
ANI

कोयला खदान से अनपरा बिजली संयंत्र में कोयला आपूर्ति के लिए अलग से रेलवे लाइन बिछाई गई है जो केवल कोयला आपूर्ति के लिए विशेष मालगाड़ियों के संचालन के उपयोग में आती है।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रविवार को एक विद्युत संयंत्र के रेल ट्रैक पर निजी मालगाड़ी के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शक्तिनगर इलाके में दिन में करीब 11.30 बजे हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन खड़िया स्थित नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एनसीएल) से अनपरा बिजली संयंत्र के लिए कोयला लेकर जा रही थी। रेलवे ने स्पष्ट किया कि यह ट्रैक, मालगाड़ी और इंजन बिजली संयंत्र के हैं।

कोयला खदान से अनपरा बिजली संयंत्र में कोयला आपूर्ति के लिए अलग से रेलवे लाइन बिछाई गई है जो केवल कोयला आपूर्ति के लिए विशेष मालगाड़ियों के संचालन के उपयोग में आती है।

अनपरा विद्युत संयंत्र के अधिशासी अभियंता एस पी यादव ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत में एक दिन लगेगा। यादव ने कहा, ‘‘एक वैकल्पिक रेल लाइन है, जिसके जरिए संयंत्र को कोयले की आपूर्ति जारी रहेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़