Agniveer Reservation: अग्निवीरों के लिए अच्छी खबर! रेलवे में मिलेगा आरक्षण, आयु सीमा और शारीरिक दक्षता में भी छूट

agniveer
ANI
अंकित सिंह । May 12 2023 1:13PM

रेलवे ‘अग्निवीरों’ को ‘लेवल-1 और लेवल-2’ के पदों पर क्रमश: 10 प्रतिशत और पांच प्रतिशत ‘होरिजोंटल आरक्षण’ प्रदान करेगा। अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और आयु में छूट दी जाएगी। अग्निवीर के पहले बैच को तय आयु सीमा से पांच साल जबकि बाद के बैच को तीन साल की छूट दी जाएगी।

अग्निवीरों के लिए अच्छी खबर है। यह अच्छी खबर भरातीय रेलवे की ओर से दी गई है। रक्षा में 4 साल की सेवा पूरी करने वाले अग्निवीरों के लिए रेलवे ने कई छूटों की घोषणा की है। रेलवे ने सेवानिवृत्त अग्निवीरों को अपने विभिन्न विभागों के तहत सीधी भर्ती में अराजपत्रित पदों पर 15 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान करने का फैसला किया है। अग्निवीरों को जहां भी लागू हो, शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट दी जाएगी। इसके साथ ही खबर यह भी है कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में भी ‘अग्निवीरों’ के लिए एक आरक्षण नीति विचाराधीन है। रेलवे से पहले, सीएपीएफ और बीएसएफ जैसे सरकारी निकायों द्वारा अग्निवीरों के लिए छूट की घोषणा की गई थी

इसे भी पढ़ें: मालामाल होगा राजस्थान! उदयपुर रेलवे स्टेशन और राजमार्ग सहित 5,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

रेलवे ‘अग्निवीरों’ को ‘लेवल-1 और लेवल-2’ के पदों पर क्रमश: 10 प्रतिशत और पांच प्रतिशत ‘होरिजोंटल आरक्षण’ प्रदान करेगा। अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और आयु में छूट दी जाएगी। अग्निवीर के पहले बैच को तय आयु सीमा से पांच साल जबकि बाद के बैच को तीन साल की छूट दी जाएगी। सूत्रों ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने सभी महाप्रबंधकों को जारी पत्र में विभिन्न रेलवे भर्ती एजेंसी को इन छूट का लाभ देने को कहा है। उल्लेखनीय है कि केंद्र द्वारा पिछले साल शुरू की गई ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना के तहत चार साल पूरे होने के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों को ही बल में रखा जाएगा जबकि बाकी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Politics: शेखावत पर भारी पड़ गया संजीवनी घोटाला? कामयाब नहीं हो पाया 'अश्विनी' प्रयोग, फिर एक बार रानी ही होंगी 'महारानी'!

लेवल-I और लेवल-2 और उससे ऊपर के पदों के लिए जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस होंगे। न भरी गई रिक्तियों को 'कैरी फॉरवर्ड' नहीं किया जाएगा अर्थात कमी होने की स्थिति में संयुक्त योग्यता सूची में रिक्त स्थानों को अन्य से भरा जाएगा। रेलवे भर्ती द्वारा आयोजित खुले बाजार की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए चार साल का अपना पूरा कार्यकाल पूरा करने वाले अग्निवीरों से केवल 250 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़