फरीदाबाद के गांव में परिवार से लाखों का सोना और नकदी लूटी

Gold
प्रतिरूप फोटो
ANI

ढाई किलो चांदी निकाल ली और फरार हो गए। शिकायत के बाद सेक्टर 58 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए चार टीम गठित की गई हैं।

फरीदाबाद के करनेरा गांव में करीब छह हथियारबंद लोगों ने शनिवार तड़के हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बना 1.5 लाख रुपये की नकदी और सोने के आभूषण लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हमलावर आठ फुट ऊंची दीवार फांदकर घर में घुसे। करनेरा गांव के निवासी नवीन त्यागी द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, लगभग छह लोग रात करीब 12:15 बजे उनके घर में घुस आए।

शिकायत के मुताबिक इस दौरान पूरा परिवार सो रहा था, केवल त्यागी की बेटी पूर्वांशी अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी। उन्होंने बताया कि उनमें से दो ने उन्हें और उनकी मां को चाकू के बल पर बंधक बना लिया।

उन्होंने कहा, तीन अन्य लोग मेरी पत्नी के कमरे में गए और उस पर देशी बंदूक तान दी तथा अलमारी से पैसे निकाल लिए। पुलिस के अनुसार त्यागी ने कहा, उन्होंने दूसरी अलमारी की चाबी ली और दो सोने के हार, चार अंगूठियां, दो चेन, एक सोने का सिक्का, दो मोबाइल फोन और करीब ढाई किलो चांदी निकाल ली और फरार हो गए। शिकायत के बाद सेक्टर 58 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए चार टीम गठित की गई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़