गोवा विस के उपाध्यक्ष का चुनाव आज, भाजपा और कांग्रेस के बीच बड़ा मुकाबला

election
Prabhasakhi

कांग्रेस ने राज्य में अपनी एकमात्र महिला विधायक लोबो को चुनाव में उतारा है। पार्टी ने स्वीकार किया है कि विपक्षी खेमे के पास चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त ताकत नहीं है, लेकिन कहा कि ‘‘मतदान के दौरान कुछ भी हो सकता है’’। पिछले सप्ताह शुरू हुआ राज्य विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को समाप्त होगा।

पणजी।गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को चुनाव होने वाला है और मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जोशुआ डिसूजा और कांग्रेस की महिला विधायक डेलियाला लोबो के बीच है। कांग्रेस ने राज्य में अपनी एकमात्र महिला विधायक लोबो को चुनाव में उतारा है। पार्टी ने स्वीकार किया है कि विपक्षी खेमे के पास चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त ताकत नहीं है, लेकिन कहा कि ‘‘मतदान के दौरान कुछ भी हो सकता है’’। पिछले सप्ताह शुरू हुआ राज्य विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को समाप्त होगा।

इसे भी पढ़ें: CBSE Result Class 12th Declared | सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

मापुसा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले डिसूजा ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को उन्हें मौका देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘‘गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत जी द्वारा गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष के पद के लिए मेरा नाम नामित कर मुझे दिए गए अवसर से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’ उन्होंने पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख सदानंद तनवड़े सहित अन्य भाजपा नेताओं को भी धन्यवाद दिया। कांग्रेस विधायक कार्लोस अल्वारेस फरेरा ने कहा कि पार्टी ने इस पद के लिए दलीला लोबो को चुनाव में उतारा है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशवासियों से अपील, 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच सभी अपने घरों पर फहराएं तिरंगा

उन्होंने स्वीकार किया कि विपक्षी दलों के पास उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है। फरेरा ने कहा, ‘‘मतदान के दौरान कुछ भी हो सकता है।’’ 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में, सत्तारूढ़ भाजपा के पास 20 विधायक हैं और उसे पांच अन्य विधायकों का समर्थन प्राप्त है जिनमें से दो महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के और तीन निर्दलीय हैं। इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत हासिल की थी। गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी (आरजीपी) ने एक-एक सीट जीती थी, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को दो सीटें मिली थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़