गोवा में कोरोना संक्रमण से मौत का पहला मामला आया सामने, स्वास्थ्य मंत्री ने परिवार के प्रति जताई संवेदना
स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि यह बताते हुए दुख हो रहा है कि सत्तारी के मॉर्लेम के रहने वाले 85 वर्षीय एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गई। मृतक के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
पणजी। गोवा में सोमवार को 85 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में इस महामारी से मौत का यह पहला मामला है। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने यह जानकारी दी। पहले दी गई जानकारी में राणे ने बताया था कि मृतक महिला है लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि मरने वाला पुरुष है। राणे ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति उत्तरी गोवा के सत्तारी तालुका के मॉर्लेम गांव का रहने वाला था और ईएसआई अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। राणे ने ट्वीट किया, “यह बताते हुए दुख हो रहा है कि सत्तारी के मॉर्लेम के रहने वाले 85 वर्षीय एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गई। मृतक के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। राज्य में कोविड-19 से मौत का यह पहला मामला है।”
इसे भी पढ़ें: ड्रग्स बेचने वालों का हुआ बुरा हाल, अब सब्जियां और मास्क बेचने को हुए मजबूर
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “हम लोगों को आश्वस्त करते हैं कि हमारी टीम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सब कुछ कर रही है और कड़े से कड़े कदम उठा रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और दुख की इस घड़ी में मैं मृतक के परिवार के साथ खड़ा हूं।” मॉर्लेम गांव राणे के विधानसभा क्षेत्र वालपोई के अंतर्गत आता है और राज्य सरकार ने इस गांव को पहले ही कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया था।
आज कोरोना से संक्रमित एक85वर्षीय मरीज़ का कोविड अस्पताल में निधन हो गया।वह पहले से ही अस्थमा,मधुमेह और ब्लड प्रेशर से ग्रस्ति था उसे कल गंभीर अवस्था मेंGMCअस्पताल में भर्ती किया गया था जब वो पॉजिटिव आया।तो उसे कोविड अस्पताल में भर्ती किया, आज उसकी मृत्यु हो गई:गोवाCM प्रमोद सावंत pic.twitter.com/7Bc0GTX2RE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2020
अन्य न्यूज़