गोवा भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेट तनावडे ने किया नामांकन, विपक्ष नहीं उतारेगा उम्मीदवार

President Sadanand Mhalu Shet Tanavade
Creative Common

पालेकर ने संवाददाताओं से कहा, “हम विधानसभा का कीमती समय बर्बाद नहीं करना चाहते। हम इसके पक्षधर नहीं हैं। हम राज्यसभा चुनाव तब लड़ेंगे, जब हमारे पास जरूरी संख्या बल होगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद म्हालू शेट तनावडे ने राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के वास्ते मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। राज्यसभा चुनाव के तहत 24 जुलाई को मतदान होना है। तनावडे का बिना किसी मुकाबले के ‘सर्वसम्मति से’ चुना जाना तय है, क्योंकि गोवा में सभी विपक्षी दलों ने संयुक्त रूप से भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारने का संकल्प लिया है। तनावडे ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य विधायकों की मौजूदगी में गोवा विधानसभा परिसर में निर्वाचन अधिकारी नम्रता उलमान के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 33, कांग्रेस के तीन, आम आदमी पार्टी (आप) के दो और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) तथा रेवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी (आरजीपी) के एक-एक विधायक हैं।

विपक्षी दलों ने मैराथन बैठक की और मंगलवार शाम सभी सात विधायकों के हस्ताक्षर वाला एक साझा बयान जारी किया। बयान में कहा गया है कि विपक्ष ने एक “राजनीतिक रणनीति” के तहत गोवा के हित में राज्यसभा चुनाव के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। कांग्रेस, आप, रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने इस बयान पर हस्ताक्षर किए हैं। तनावडे जनवरी 2020 से पार्टी की गोवा इकाई के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे हैं। राज्यसभा चुनाव 24 जुलाई को होने हैं। भाजपा के गोवा से सदस्य विनय डी. तेंदुलकर का कार्यकाल इस माह के अंत में पूरा हो रहा है। इस वजह से द्विवार्षिक चुनाव हो रहे हैं। तनावडे ने नामांकन के बाद कहा, ‘‘मुझे यह मौका देने के लिए मैं भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा महासचिव बी एल संतोष, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और अपनी पार्टी का शुक्रगुजार हूं।’’

उन्होंने दावा किया कि नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा और समर्थक दलों के सभी विधायक मौजूद थे। इससे पहले दिन में आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने मंगलवार को पणजी में कहा कि उनकी पार्टी राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी, क्योंकि उसके पास जरूरी संख्या बल नहीं है और वह चुनाव प्रक्रिया में भी हिस्सा नहीं लेगी। पालेकर ने संवाददाताओं से कहा, “हम विधानसभा का कीमती समय बर्बाद नहीं करना चाहते। हम इसके पक्षधर नहीं हैं। हम राज्यसभा चुनाव तब लड़ेंगे, जब हमारे पास जरूरी संख्या बल होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़