गिरिराज का तंज, नीतीश देश के एकलौते नेता, 8 बार ली CM पद की शपथ, अपने दम पर एक बार भी नहीं बना सके सरकार
गिरिराज सिंह ने पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दो ही रास्ते थे या तो चुनाव कराना या फिर नीतीश कुमार के साथ सत्ता में रहकर सरकार बनाना। हमने जेडीयू के साथ मिलकर सरकार बनाया।
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार बनने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे आज तक सीएम मटेरियल ही नहीं बन पाए, तो पीएम मटेरियल कहां से होंगे। गिरिराज सिंह ने पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दो ही रास्ते थे या तो चुनाव कराना या फिर नीतीश कुमार के साथ सत्ता में रहकर सरकार बनाना। हमने जेडीयू के साथ मिलकर सरकार बनाया। लेकिन फिर 2010 की तरह इनका पीएम मैटेरियल वाला कीड़ा काटने लगा। गिरिराज सिंह ने कहा कि आज तक तो सीएम मैटेरिलय बन ही नहीं पाए।
इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से शाहनवाज हुसैन को बड़ी राहत, FIR दर्ज करने के आदेश पर लगाई रोक
उन्होंने कहा कि जब मैं ये कहता हूं तो जिम्मेदारी से कहता हूं। वो (नीतीश कुमार) इतने साल सीएम रहे, देश में वे अकेले हैं जिन्होंने 8 बार सीएम की शपथ ली, लेकिन एक बार भी अपने दम पर सरकार नहीं बना सके। मैं क्यों कहता हूं, वह सीएम मटेरियल भी नहीं हैं, वह पीएम मटेरियल कैसे बन सकते हैं?" नीतीश के लिए कोई अंतर नहीं पड़ता। जब घुंघरू बांध ही लिया तो कहीं भी जा सकते है।
इसे भी पढ़ें: सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री होंगे नीतीश, लेकिन... बिहार CM की PM उम्मीदवारी पर बोले उपेंद्र कुशवाहा
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को पीएम बनने के लिए उनके कई मंत्री पूजा नहीं कर रहे हैं। ये पूजा तेजस्वी यादव को सीएम बनने के लिए हो रही है। नीतीश कुमार बली का बकरा बनेंगे, वह न इधर का रहेंगे न उधर का रहेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी ने ही पहली बार मुख्यमंत्री बनाया।
अन्य न्यूज़