Rahul Gandhi पर गिरिराज सिंह का तंज, बोले- उन्हें हरी मिर्च और लाल मिर्च का भी ज्ञान नहीं है

Giriraj Singh
ANI
अंकित सिंह । May 30 2024 4:34PM

भाजपा नेता ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ‘‘घबराहट में आधारहीन बयान दे रहे हैं’’। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ लोकसभा चुनाव के चार चरण के मतदान के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं को अहसास हो गया है कि उन्हें शर्मनाक हार मिलने जा रही है।

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें भारत की दशा और दिशा का ज्ञान नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें हरी मिर्च और लाल मिर्च का भी ज्ञान नहीं है... क्योंकि उन्होंने देश को देखा ही नहीं है... जिस व्यक्ति को इतना ज्ञान न हो और वे देश पर आख्यान दे रहा हो तो इससे बड़ी मूर्खता और कुछ नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: '4 जून के बाद विदेश में छुट्टियां मनाएंगे राहुल, गीत जाते नजर आएंगे अखिलेश यादव', गिरिराज सिंह का तंज

भाजपा नेता ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ‘‘घबराहट में आधारहीन बयान दे रहे हैं’’। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ लोकसभा चुनाव के चार चरण के मतदान के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं को अहसास हो गया है कि उन्हें शर्मनाक हार मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) देश में 400 से अधिक और बिहार की सभी 40 सीट पर जीत दर्ज करेगा। राजद नेता (तेजस्वी यादव) अब घबरा गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'अगर मुस्लिम आरक्षण के खिलाफ हिंदू नहीं लड़े तो आने वाले दिनों में भारत बन जाएगा पाकिस्तान', गिरिराज का बड़ा बयान

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर अल्पसंख्यकों की तरफदारी करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने मुसलमानों से कभी भेदभाव नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी मोदी के तीसरे कार्यकाल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के 400 से अधिक सीटें जीतने के साथ ही अयोध्या की तरह काशी और मथुरा में भी भव्य मंदिरों के निर्माण को लेकर उत्सुक है। सिंह ने कहा, ‘‘जब मोदी ने गैस सिलेंडर, मुफ्त राशन, गरीबों के लिए घर और शौचालय जैसी सुविधाएं प्रदान की, तो कोई भेदभाव नहीं किया गया क्योंकि लाभार्थियों में हिंदू और मुस्लिम दोनों शामिल थे।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़