ब्लैक फंगस रोगियों के उपचार के बारे में बुनियादी जानकारी हासिल करें अखिलेश: भाजपा

BJP

अखिलेश ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट कर कहा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने बड़े जोर-शोर से प्रचारित किया था कि वो कोरोना के प्राइवेट इलाज का खर्चा देगी। अब भाजपा सरकार बताए कि अभी तक जनता के कितने बिलों का भुगतान किया है।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की ब्लैक फंगस का उपचार निशुल्क कराये जाने की मांग का भारतीय जनता पार्टी ने जवाब देते हुये कहा कि इसके रोगियों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है तथा राज्य सरकार ऐसे रोगियों के उपचार की हर सुविधा उपलब्‍ध करवा रही है। सपा अध्‍यक्ष के ट्वीट का जवाब देते हुए सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि बयानबाजी करने से पहले अखिलेश यादव को कम से कम बुनियादी जानकारी तो कर लेनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सपा सरकार के मुखिया रहे यादव को यह जानकारी भी नहीं है कि राज्‍य के सरकारी अस्‍पतालों में ब्‍लैक फंगस के रोगियों का निशुल्क उपचार किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: एके शर्मा को लेकर अखिलेश का भाजपा पर तंज, कहा- योगी की मर्जी के बगैर उन पर थोपा जा रहा...

उन्होंने एक बयान में कहा कि उप्र सरकार ब्‍लैक फंगस के रोगियों को उपचार की हर सुविधा उपलब्‍ध करवा रही है, कोविड कमांड सेंटर से निजी अस्‍पतालों में भेजे गए मरीजों के इलाज के खर्च का प्रदेशसरकार लगातार भुगतान कर रही है। सिंह ने कहा, ‘‘सरकार जनता के बीच जा कर काम कर रही है। अखिलेश यादव घर के वातानुकूलित कमरों में बैठ कर ट्वीट कर रहे हैं। उन्‍हें बाहर निकल कर प्रदेश की जनता के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानना चाहिए। उन्‍हें देखना चाहिए कि किस तरह से योगी सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है।’’ 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने योगी सरकार ने मांगा जवाब, कहा- निजी अस्पतालों में इलाज के खर्च की कितनी भरपाई की?

गौरतलब हैं कि यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा था कि वह जनता द्वारा निजी अस्पतालों में कोरोना के उपचार की मद में खर्च किए गए धन की भरपाई के आंकड़े सार्वजनिक करे। अखिलेश ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट कर कहा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने बड़े जोर-शोर से प्रचारित किया था कि वो कोरोना के प्राइवेट इलाज का खर्चा देगी। अब भाजपा सरकार बताए कि अभी तक जनता के कितने बिलों का भुगतान किया है। भाजपा सरकार जनता के सामने आँकड़े रखे। यादव ने मांग की थी कि सरकार ‘ब्लैक फंगस’ के मुफ्त इलाज की भी तत्काल घोषणा करे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़