पंजाब में गैंगस्टर जयपाल भुल्लर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, तीन किग्रा हेरोइन और पिस्तौल बरामद
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जांच से पता चला है कि यह गिरोह पाकिस्तान से सीमा पार से हेराइन मंगा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए जालंधर आयुक्तालय पुलिस ने जयपाल भुल्लर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया और उसके पास से तीन किग्रा हेरोइन तथा दो पिस्तौल बरामद की।’’
चंडीगढ़। गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन किलोग्राम हेरोइन तथा दो पिस्तौल बरामद की गयी हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जांच से पता चला है कि यह गिरोह पाकिस्तान से सीमा पार से हेराइन मंगा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए जालंधर आयुक्तालय पुलिस ने जयपाल भुल्लर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया और उसके पास से तीन किग्रा हेरोइन तथा दो पिस्तौल बरामद की।’’
इसे भी पढ़ें: ओडिशा की पूर्व मंत्री कमला दास का फेफड़ों में संक्रमण के चलते 79 साल की उम्र में निधन
डीजीपी ने कहा, ‘‘जांच से पता चलता है कि यह गिरोह पाकिस्तान से हेरोइन मंगा रहा था।’’ उन्होंने कहा कि स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है। पंजाब पुलिस के एक सेवानिवृत्त निरीक्षक के बेटे जयपाल भुल्लर को 2021 में कोलकाता में पुलिस के एक मुठभेड़ में एक अन्य गैंगस्टर के साथ मार गिराया गया था। भुल्लर के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 40 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।
अन्य न्यूज़