विपक्षी दल को 370 पर करना चाहिए अपना रूख साफ: शेखावत

gajendra-singh-shekhawat-speaks-on-article-370
[email protected] । Sep 21 2019 7:56PM

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने पर अलग-अलग दृष्टिकोंण व्यक्त करने के लिए कांग्रेस नेताओं की आलोचना की और कहा कि विपक्षी दल को मुद्दे पर अपना रूख साफ करना चाहिए।

भुवनेश्वर। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के सरकार के कदम को ‘‘शौर्य और शांति’’ का प्रतीक बताते हुए शनिवार को कहा कि कश्मीर के लोगों का अब सुनहरा भविष्य है क्योंकि केंद्र ने 50,000 लोगों को नौकरी प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शेखावत ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने पर अलग-अलग दृष्टिकोंण व्यक्त करने के लिए कांग्रेस नेताओं की आलोचना की और कहा कि विपक्षी दल को मुद्दे पर अपना रूख साफ करना चाहिए। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि अगर अनुच्छेद 370 से आतंकवाद बढ़ा था तो इसे खत्म करने से कश्मीर नया जन्नत बन जाएगा।

इसे भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद ने श्रीनगर के कई स्थानों का किया दौरा, स्थानीय लोगों से भी की बात

शेखावत ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करना न केवल ऐतहासिक और साहसिक कदम है, बल्कि यह शौर्य और शांति का भी प्रतीक है। कश्मीर में शांति और बंधुता बढाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अदम्य साहस और राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिचय दिया। मंत्री ने कहा कि इस अनुच्छेद के कारण कश्मीर का विकास बाधित हो रहा था। मंत्री यहां भाजपा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 74वां सत्र, पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें:

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़