बीमार मनोहर पर्रिकर ने पेश किया बजट, कहा- जोश में भी हूं और होश में भी

fully-in-hosh-ailing-manohar-parrikar-retorts-presents-goa-budget
[email protected] । Jan 30 2019 8:42PM

गोवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने सोमवार को कहा था कि पहले होश में आओ, बाद में जोश की बात करो।

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने विपक्षी दल कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह पूरे होश में हैं और उनमें 'जोश' भी बहुत है। उन्होंने राज्य विधानसभा में 2019.20 का राजस्व अधिशेष वाला बजट पेश किया। कांग्रेस की ओर से तंज कसने के बाद पर्रिकर ने यह टिप्पणी की। हाल में कांग्रेस ने कहा था कि बीजेपी नेतृत्व वाली राज्य सरकार "धराशायी" हो गयी है और राज्य पर कर्ज बढ़ता जा रहा है। अग्नाशय संबंधी बीमारी से जूझ रहे पर्रिकर ने बुधवार को विधानसभा में कुर्सी पर बैठकर बजट पेश किया। उनकी नाक में ट्यूब लगी हुई थी।

इसे भी पढ़ें: राहुल के बयान पर बोले पर्रिकर, तुच्छ राजनीति के लिए न करें बीमार व्यक्ति का इस्तेमाल

गोवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने सोमवार को कहा था कि पहले होश में आओ, बाद में जोश की बात करो। उन्हें जवाब देते हुए पर्रिकर ने बुधवार को कहा कि मैं जोश के साथ बजट पेश कर रहा हूं। मुझमें बहुत जोश है और पूरे होश में हूं। उन्होंने कहा कि वह आखिरी सांस तक राज्य की सेवा करते रहेंगे। इसके बाद पर्रिकर ने बजट पेश किया, जिसमें बिजली खरीद सहित कुल बजटीय खर्च 19,548.69 करोड़ रखा गया है। यह पिछले साल की तुलना में 14.16 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 17,123.98 करोड़ रुपये का व्यय बजट था। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने जाना बीमार पर्रिकर का हाल, राफेल पर भी हुई चर्चा !

उन्होंने कहा कि राजस्व अधिशेष 455.10 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। पर्रिकर ने अपने भाषण में कहा कि कुल राजस्व व्यय 13,308.26 करोड़ रुपये जबकि कुल पूंजीगत व्यय 4,987.45 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। बजट पढ़ने के दौरान पर्रिकर की आवाज धीमी होने लगी तो विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने उन्हें बीच में रोका और बजट की प्रतियों को सदन के सदस्यों के बीच बंटवाने के लिए कहा। पर्रिकर ने कहा कि उनकी सरकार का कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, रोजगार, ढांचागत अवसंरचना और राज्य के सतत् आर्थिक विकास पर लगातार जोर रहेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़