Fraud Alert: गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार

  Fake call center
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पुलिस ने बताया कि इन लोगों पर विदेशी नागरिकों को अमेरिका की बड़ी आईटी कंपनियों की ओर से लैपटॉप और डेस्कटॉप से ​​मालवेयर हटाने के बहाने वॉयसमेल और मैसेज का इस्तेमाल करके ठगने का आरोप है।

गुरुग्राम। पुलिस की साइबर अपराध इकाई ने सुशांत लोक दो में किराए के घर में चलाए जा रहे एक कथित फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और तीन महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इन लोगों पर विदेशी नागरिकों को अमेरिका की बड़ी आईटी कंपनियों की ओर से लैपटॉप और डेस्कटॉप से ​​मालवेयर हटाने के बहाने वॉयसमेल और मैसेज का इस्तेमाल करके ठगने का आरोप है।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh Investors Summit-2023: अब देश के निवेशकों से संपर्क के लिए होगा रोड शो

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने प्रत्येक पीड़ित से कथित तौर पर 300 से 500 डॉलर ठगे। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल ने कॉल सेंटर परिसर में छापेमारी की और जब वहां के कर्मचारी अपने काम से संबंधित कोई दस्तावेज या लाइसेंस नहीं दिखा सके तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़