हरियाणा के नूह में औद्योगिक मॉडल टाउनशिप में चार हजार लोगों को मिलेगा रोजगार: दुष्यंत चौटाला

Dushyant Chautala

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को कहा कि नूह में सात सौ करोड़ रुपए की लागत से बन रहे औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) में चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। चौटाला ने यहां राज्य स्तरीय अल्पसंख्यक सम्मलेन को संबोधित करते हुए यह कहा।

फरीदाबाद (हरियाणा)। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को कहा कि नूह में सात सौ करोड़ रुपए की लागत से बन रहे औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) में चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। चौटाला ने यहां राज्य स्तरीय अल्पसंख्यक सम्मलेन को संबोधित करते हुए यह कहा।

इसे भी पढ़ें: विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल के लिए 1,000 करोड़ रुपये के कर्ज को दी मंजूरी

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के शासन में दिए जाने वाले इन रोजगार में राज्य के युवाओं को निजी उद्योग में 75 प्रतिशत रोजगार दिया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा मात्रा में युवाओं को रोजगार के लिए पंजीकरण करवाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि नूह में बन रहे आईएमटी में चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़