नकली एलईडी टीवी बनाने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

four-members-of-fake-led-tv-maker-gang-arrested
[email protected] । Nov 2 2019 2:51PM

सिंह के अनुसार, पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि वे चीन से एलईडी टीवी के कलपुर्जे मंगवा कर उन्हें नोएडा में असेंबल करते हैं, तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों के स्टीकर लगाकर नकली एलईडी टीवी को ऊंचे दाम पर बेचते हैं।

नोएडा। विदेशी कंपनियों का स्टीकर लगाकर नकली एलईडी टीवी बनाने वाले एक गिरोह चार सदस्यों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर उनके पास से 84 एलईडी टीवी तथा नकली स्टीकर आदि बरामद किया है। नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि सुबह एक सूचना के आधार पर गौरव, प्रेम किशोर, बृजेश कुमार और मोहित नामक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

इसे भी पढ़ें: सट्टा चलाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, छापेमारी में मिले लाखों का समान जब्त

सिंह के अनुसार, पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि वे चीन से एलईडी टीवी के कलपुर्जे मंगवा कर उन्हें नोएडा में असेंबल करते हैं, तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों के स्टीकर लगाकर नकली एलईडी टीवी को ऊंचे दाम पर बेचते हैं।

इसे भी पढ़ें: ट्रक में मृत मिले 39 लोग वियतनाम के नागरिक हो सकते हैं: पुलिस

उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 84 नकली एलईडी टीवी बरामद किये जिन पर सैमसंग और सोनी टीवी के फर्जी लोगो लगे थे। सिंह ने बताया कि ये लोग हरि ओम इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से सेक्टर 10 में एक कंपनी चलाते हैं जहां नकली एलईडी टीवी बनाए जाते हैं। एसपी ने बताया कि गिरोह में और भी लोग शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़