Ghaziabad में कार चोर गिरोह के चार सदस्य पकड़े गए, कई आरोपियों की तलाश जारी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 24 2024 11:09AM
अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) सचिदानंद ने संवाददाताओं को बताया कि आमिर, आसिफ और इस्लाम गिरोह के लिए खरीदार लाते थे तथा उनकी तलाश की जा रही हैं।
गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र से शुक्रवार को कार चोरी करने वाले एक गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से पांच लग्जरी कारें बरामद की गईं।
पुलिस के मुताबिक, ताज मोहम्मद, गुड्डु, मतीन और काशिफ को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि वे मांग के अनुसार लग्जरी गाड़ियां चुराते थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के इलाकों में बेचते थे।
पुलिस ने कहा कि उनके गिरोह ने एनसीआर से 500 से अधिक कारें चुराई हैं। पुलिस ने बताया कि पांच वाहनों के अलावा पुलिस ने डुप्लीकेट चाबियां बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।
अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) सचिदानंद ने संवाददाताओं को बताया कि आमिर, आसिफ और इस्लाम गिरोह के लिए खरीदार लाते थे तथा उनकी तलाश की जा रही हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़