शिमला के रोहड़ू में आग लगने से चार घर जलकर खाक हुए

fire
ANI

प्रारंभिक रिपोर्ट में बिजली के शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की बात कही गई है। पुलिस ने बताया कि रसोई में रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने से आग जल्द आसपास के घरों तक फैल गई।

शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल के एक गांव में सोमवार तड़के आग लगने से चार घर जलकर खाक हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेरी गांव में आग लगने की इस घटना में एक गाय जिंदा जल गई।

पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है। प्रारंभिक रिपोर्ट में बिजली के शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की बात कही गई है। पुलिस ने बताया कि रसोई में रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने से आग जल्द आसपास के घरों तक फैल गई।

आग की चपेट में आए एक घर में विवाह समारोह हो रहा था। दमकल अधिकारियों ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा। अधिकारियों ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और घटना से प्रभावित लोगों के रहने तथा अन्य बुनियादी जरूरतों की व्यवस्था की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़