Air Force के पूर्व उपप्रमुख पी के बारबोरा का निधन

 Air Force
प्रतिरूप फोटो
ANI

असम के रहने वाले एयर मार्शल बारबोरा इतने प्रतिष्ठित पद तक पहुंचने वाले शायद पूर्वोत्तर के पहले व्यक्ति थे। एयर मार्शल बारबोरा एक जून 2009 से 31 दिसंबर 2010 तक भारतीय वायुसेना के उपप्रमुख के पद पर रहे।

भारतीय वायुसेना के पूर्व उपप्रमुख एयर मार्शल पी के बारबोरा (सेवानिवृत्त) का सोमवार को निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। सेना में बारबोरा के दोस्तों ने कहा कि वह कुछ समय से अस्वस्थ थे और सेना के ‘रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल’ में उनका इलाज चल रहा था जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

बारबोरा को एक उत्कृष्ट योद्धा के रूप में जाना जाता था, जिन्होंने पूर्वी लद्दाख में दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) हवाई पट्टी को पुनः सक्रिय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

असम के रहने वाले एयर मार्शल बारबोरा इतने प्रतिष्ठित पद तक पहुंचने वाले शायद पूर्वोत्तर के पहले व्यक्ति थे। एयर मार्शल बारबोरा एक जून 2009 से 31 दिसंबर 2010 तक भारतीय वायुसेना के उपप्रमुख के पद पर रहे।

उनका जन्म 10 दिसंबर 1950 को शिलांग में हुआ था। 13 जून 1970 को उन्हें लड़ाकू पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में नियुक्त किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़