आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री यशवंत सिंह बरी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 26 2021 5:53PM
विशेष न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय ने सबूतों के अभाव में पूर्व मंत्री को सोमवार को बरी कर दिया। अभियोजन पक्ष के अनुसार, पुलिस ने सिंह के खिलाफ नियमों का उल्लंघन कर सरकारी भवनों की दीवारों पर कथित तौर पर चुनावी पोस्टर चिपकाने को लेकर मामला दर्ज किया था।
मुजफ्फरनगर (उप्र)। यहां की एक विशेष अदालत ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री यशवंत सिंह को साल 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े एक मामले में बरी कर दिया। विशेष न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय ने सबूतों के अभाव में पूर्व मंत्री को सोमवार को बरी कर दिया।
इसे भी पढ़ें: जयराम ठाकुर और वीरभद्र के परिवार का राजनीतिक भविष्य तय करेगा मंडी उपचुनाव
अभियोजन पक्ष के अनुसार, पुलिस ने सिंह के खिलाफ नियमों का उल्लंघन कर सरकारी भवनों की दीवारों पर कथित तौर पर चुनावी पोस्टर चिपकाने को लेकर मामला दर्ज किया था। बचाव पक्ष के वकील हाफिज अमीर अहमद ने कहा कि अभियोजन यह साबित करने में विफल रहा कि पोस्टर उनके मुवक्किल द्वारा चिपकाए गए थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़