उपचुनाव: MP की झाबुआ सीट के लिए कांग्रेस ने खेला पूर्व केंद्रीय मंत्री पर दांव
[email protected] । Sep 26 2019 9:35AM
कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मध्य प्रदेश की झाबुआ और ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा की।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को मध्य प्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट पर होने जा रहे उप चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक भूरिया को झाबुआ और दिलीप कुमार पांडा को ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें: WB में लागू करेंगे NRC, किसी भी हिन्दू को नहीं छोड़ना पड़ेगा देश: विजयवर्गीय
भूरिया यह लोकसभा चुनाव हार गए थे। वह मनमोहन सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री रहे थे।
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) September 25, 2019
Following persons have been approved as party candidate for the forthcoming bye -elections to the Legislative Assembly of Madhya Pradesh & Odisha pic.twitter.com/eHgwUUMvqq
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़