पूर्व CM KCR ने विधायक के तौर पर शपथ ली, ‘हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी' के कारण दिसंबर में नहीं ले पाए थे

K Chandrashekhar Rao
प्रतिरूप फोटो
ANI

हालिया विधानसभा चुनावों में सिद्दीपेट जिले की गजवेल सीट से विधानसभा के लिए फिर से चुने गए राव ने विधानसभा अध्यक्ष गद्दाम प्रसाद कुमार के कक्ष में शपथ ली। केसीआर, मौजूदा विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। नवनिर्वाचित विधायकों ने पिछले साल दिसंबर में बुलाये गए सदन के पहले सत्र के दौरान शपथ ली थी।

हैदराबाद। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने बृहस्पतिवार को विधायक के तौर पर शपथ ली। हालिया विधानसभा चुनावों में सिद्दीपेट जिले की गजवेल सीट से विधानसभा के लिए फिर से चुने गए राव ने विधानसभा अध्यक्ष गद्दाम प्रसाद कुमार के कक्ष में शपथ ली। केसीआर, मौजूदा विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। नवनिर्वाचित विधायकों ने पिछले साल दिसंबर में बुलाये गए सदन के पहले सत्र के दौरान शपथ ली थी। 

केसीआर उस वक्त विधायक के रूप में शपथ नहीं ले सके थे क्योंकि गिरने के कारण उनके कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया था और उनकी ‘हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी’ हुई थी। उन्हें 15 दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री के आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में लौटने की उम्मीद है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीआरएस को शिकस्त दी थी। तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री राव ने दो जून 2014 से तीन दिसंबर 2023 तक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़