Mohammad Azharuddin Summoned | जांच एजेंसी ED के लपेटे में आ गये हैं भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, जानिए क्या है मामला

Mohammad Azharuddin
ANI
रेनू तिवारी । Oct 3 2024 11:21AM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में धन की हेराफेरी से संबंधित एक मामले में आज हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुदीन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में धन की हेराफेरी से संबंधित एक मामले में आज हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

 

इसे भी पढ़ें: 'दो मरीज घायल अवस्था में अस्पताल के अंदर घुसे और डॉक्टर पर चला दी ताबड़तोड़ गोलियां'... क्यों?? दिन दहाड़े Nima Hospital में हो गया कांड


पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को ED ने किया तलब

पूर्व क्रिकेटर और राजनेता मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के वित्तीय दुरुपयोग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है। उन्हें आज एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। अजहरुद्दीन पर अपने कार्यकाल के दौरान धन की हेराफेरी करने का आरोप है। कांग्रेस नेता को जारी किया गया यह पहला समन है, जिसमें उन्हें आज जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

इसे भी पढ़ें: Delhi Doctor Murder: जैतपुर इलाके में दो लोगों ने अस्पताल में की डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

धन की हेराफेरी का मामला

यह मामला हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के लिए डीजल जनरेटर, अग्निशमन प्रणाली और छतरियों की खरीद के लिए आवंटित 20 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी से संबंधित है। मोहम्मद अज़हरुद्दीन पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रहते हुए फंड के दुरुपयोग का आरोप है। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को आज पहली बार जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है। यह मामला 20 करोड़ रुपये के कथित दुरुपयोग से जुड़ा है, जिसे भारत के हैदराबाद के उप्पल क्षेत्र में स्थित राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के लिए अग्निशमन उपकरण, डीजल जनरेटर और छतरियों की खरीद के लिए आवंटित किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़