पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुरैशी ने राजनीतिक चंदे को लेकर पारदर्शिता बढ़ाने की वकालत की

 S Y Qureshi
ANI

उन्होंने कहा कि लोगों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि किस तरह का पैसा आ रहा है। कुरैशी ने कहा कि लोग जानना चाहते हैं कि सरकार (स्पष्ट रूप से सत्ताधारी पार्टी की ओर इशारा करते हुए) को चंदा कौन दे रहा है।

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने शुक्रवार को राजनीतिक चंदे को लेकर पारदर्शिता बढ़ाने की वकालत करते हुए कहा कि लोगों को पता होना चाहिए कि पार्टियों को पैसा कौन दे रहा है।

‘पीटीआई-वीडियो’ के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए राजनीतिक चंदे को लेकर पारदर्शिता बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने रेखांकित किया, ‘‘स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव भारतीय संविधान का मूल आधार है।’’

उन्होंने कहा कि लोगों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि किस तरह का पैसा आ रहा है। कुरैशी ने कहा कि लोग जानना चाहते हैं कि सरकार (स्पष्ट रूप से सत्ताधारी पार्टी की ओर इशारा करते हुए) को चंदा कौन दे रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़