पूर्व वायु सेना प्रमुख ने मतदाता सूची में पत्नी का नाम नहीं होने पर निराशा जताई

Pradeep Vasant Naik
प्रतिरूप फोटो
@iimunofficial

पूर्व वायु सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हम निराश हैं। सूची में से ऐसे कई नाम हटाए जाने की जानकारी मिली है। यह पता लगाना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है।’’ पुणे संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व महापौर मुरलीधर मोहोल को मैदान में उतारा है।

पुणे। पूर्व वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल प्रदीप वसंत नाइक ने सोमवार को मतदान के दौरान मतदाता सूची में अपनी पत्नी मधुबाला का नाम नहीं होने पर निराशा जताई। एयर चीफ मार्शल नाइक (75) अपनी पत्नी और बेटे विनीत (43) के साथ सोमवार सुबह शहर के सैपलिंग स्कूल बानेर रोड स्थित मतदेय स्थल संख्या-26 पर वोट डालने पहुंचे थे। उन्होंने बातचीत में दावा किया, ‘‘मैंने और मेरे बेटे ने तो वोट डाल दिया लेकिन मेरी 72 वर्षीय पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया। जब हमने वहां मौजूद अधिकारी के संज्ञान में यह बात लाई तो उन्होंने कहा कि वह कोई मदद नहीं कर सकते।’’ 

इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu : नागपट्टिनम के सांसद और CPI नेता सेल्वाराज का 67 वर्ष की उम्र में निधन

पूर्व वायु सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हम निराश हैं। सूची में से ऐसे कई नाम हटाए जाने की जानकारी मिली है। यह पता लगाना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है।’’ पुणे संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व महापौर मुरलीधर मोहोल को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर से है जिन्होंने पिछले साल कस्बा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को हरा दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़